वैसे देखा जाए तो क्रिकेट का इतिहास मजेदार किस्सों से भरा पड़ा है ! एक साथ इसको एक लेख में समां पाना संभव नहीं है ! आज हम बहुत ही रोचक और मजेदार,क्रिकेट के महान खेल से जुड़े किस्से बताने जा रहे है ! इसे पढ़कर आप भी खुस हो जाओगे ! तो चलिए जानते है विश्व क्रिकेट के बारे में कुछ मजेदार किस्से ! Interesting moments in cricket history
Interesting Moments in Cricket History
डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट औसत

ध ग्रेट क्रिकेटर ब्रैडमैन को अंतिम पारी में केवल चार रन बनाने थे जिससे उनका औसत 100 का हो जाता लेकिन वे जीरो रन पर आउट हो गए ! उन्होंने 69 पारियों में 6996 रन बना रखे थे और 70 वीं पारी में सिर्फ चार रन की जरुरत थी !
बाई का छक्का
क्रिकेट इतिहास में अंपायर द्वारा एक बाई का छक्का दिया गया है लेकिन यह प्रथम श्रेणी का मैच था ! इंग्लैंड के गेंदबाज चार्ल्स कॉर्टराईट की एक गेंद पिच पर पड़ने के बाद सीमा रेखा पार कर गई थी ! इस घटना के बाद गेंद को कुछ भारी बनाने का निर्णय लिया गया था !
Also Read:- Gk Hindi Online Test | Gkhindi – सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी
क्षेत्ररक्षण में प्रतिबन्ध

एक बार अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरुरत थी तो इंग्लॅण्ड के कप्तान ने विकेटकीपर सहित 10 क्षेत्ररक्षक सीमा रेखा पर लगा दिए थे और मैच जीत लिया ! उसके बाद क्षेत्ररक्षण में 30 गज का घेरा बनाया गया और नियमों में बदलाव किये गए !
उम्मीद हे आपको यह लेख (विश्व क्रिकेट के बारे में कुछ मजेदार किस्से) पसंद आया होगा ! इसे लाइक करे और शेयर करे ! क्रिकेट जगत से जुडी हर खबर और रोचक बाते जानने के लिए हमें फॉलो करे ! अगर आप क्रिकेट से जुड़े कोई लेख चाहते हे तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है! हम जरूर पब्लिश करेंगे! धन्यवाद् !
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है “Cricketinfos.com” इसके सच या जूथ होने का दवा नहीं करता, हालांकि इसकी सत्यता को जांचने का पूरा प्रयाश हमारी और किया जाता है! लेख में इस्तेमाल की गई फोटोज उदहारण के तौर पे दिखाई गई है !
क्रिकेट से जुड़े अन्य रोचक लेख पढ़े :-
Amazing Facts About Science | विज्ञान के अजीबो गरीब रोचक तथ्य
Good Night Quotes in Hindi – गुड नाईट स्टेटस हिंदी में
Ipl Ke Rochak Tathy – आईपीएल का रोचक इतिहास
धोनी की ये तश्वीरे साबित करती है की वो किस लेवल के इंसान है
Facts About Sachin Tendulkar – सचिन से जुडी रोचक बाते और रिकार्ड्स
Chia Seeds in Hindi – चिया बीज के चमत्कारी फायदे