भारत में क्रिकेट पहेली बार लगभग 150 साल पहले खेला गया था! तब से लेके अबतक क्रिकेट भारतीयों के दिलो में ऐसा बस गया है की खेल में रुचि नहीं रखते हैं, वे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीवी स्क्रीन से चिपके रहते हैं! जब हमारी टीम एक बड़ी टूर्नामेंट जीतती है तो पूरा देश इसे एक त्यौहार की तरह मनाने लगता है! आज हम आपको क्रिकेट से जुडी दिलचस्प और रोचक बाते बताने जा रहे है जो शायद ही आप जानते होंगे! तो चलिए जानते है – Interesting Cricket Facts
Interesting Cricket Facts
1. अब्बास अली एकलौटे खिलाडी है जिसको चालु मैच में एक लड़की के द्वारा किस किया गया था! जब अब्बास अली बेग 1960 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक तक पहुँचे, तो एक बहुत ही कम उम्र की लड़की ने नॉर्थ स्टैंड से बल्लेबाज का अभिवादन करने के लिए पूरे रास्ते दौड़ लगाई और अब्बास अली के पास पहुंच के किस कर ली!

2. आप को जानकार हैरानी होगी की सनथ जयसूर्या ने एक दिवसीय मेचो में शेन वॉर्न से भी ज्यादा विकेट लिए हुए है!

3. भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारत के एकमात्र क्रिकेटर सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी हैं!

4. केन्या के क्रिकेटर आसिफ करीम ने अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और डेविस कप (टेनिस) खेला है!

5. क्रिकेट में एक ओवर में गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा कितने रन दे सकता है? आपका जवाब होगा 36 ! लेकिन नहीं, आपको जानकार हैरानी होगी की एक ही ओवर में 77 रन दिए गए है!
1990 में, न्यूजीलैंड के वेलिंगटन आरएच वैंस में शेल ट्रॉफी के कैंटरबरी और क्राइस्टचर्च के बीच खेले गए मैच में एक ही ओवर में 77 रन दिए! फुल टॉस, नो बॉल और कई अजीबोगरीब गेंदें वेन्स द्वारा फेंकी गई! और वह ओवर इस तरह था – 0 4 4 4 6 6 4 6 6 1 4 1 0 6 6 6 6 6 0 0 4 0 1!

इसे भी पढ़े:- Gora Hone Ke Upay | जल्दी गोरा होने के घरेलु उपाय
6. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के साथ-साथ 1977 में शताब्दी टेस्ट में 45 रन से हराया था!

7. आपको यकीं नहीं होगा लेकिन ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम और बंगबंधु स्टेडियम ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स की तुलना में अधिक वनडे की मेजबानी की है!

8. ईशांत शर्मा सन 2000 के बाद में भारत के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए तीन सर्वोच्च स्कोर के लिए जिम्मेदार हैं!
माइकल क्लार्क – 329 रन, एलिस्टेयर कुक – 294 रन, एजबेस्टन 2011, सिडनी 2012; ब्रेंडन मैकुलम – 302 रन, वेलिंगटन २०१४! इन सभी के कैच ईशांत शर्मा ने पारी की शुरुआत में ही छोड़ दिए थे!

9. 12 जनवरी 1964 को, भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 21 लगातार मैडन ओवर फेंके थे! इनको कंजूस बॉलर के नाम से आज भी जाना जाता है!
उनके आंकड़े 32-27-5-0 थे जो 0.15 प्रति ओवर की इकॉनमी दर है, जो सभी गेंदबाजों में सबसे कम है जिस मैच में 10 या अधिक ओवर फेंके गए हो!

10. डिर्क नन्नेस एक ऐसे खिलाडी है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड दोनों का प्रतिनिधित्व किया है!

उम्मीद हे आपको यह लेख (Interesting Cricket Facts) पसंद आया होगा ! इसे लाइक करे और शेयर करे ! क्रिकेट जगत से जुडी हर खबर और रोचक बाते जानने के लिए हमें फॉलो करे ! अगर आप क्रिकेट से जुड़े कोई लेख चाहते हे तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है! हम जरूर पब्लिश करेंगे! धन्यवाद् !
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है “Cricketinfos.com” इसके सच या जूथ होने का दवा नहीं करता, हालांकि इसकी सत्यता को जांचने का पूरा प्रयाश हमारी और किया जाता है! लेख में इस्तेमाल की गई फोटोज उदहारण के तौर पे दिखाई गई है !
अन्य रोचक लेख पढ़े :-
Amazing Facts in Hindi | 50 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्य
Amazing Facts About India | भारत के बारे में रोचक तथ्य
Psychology Facts in Hindi – 50 रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य
Rochak Tathy in Hindi – जानिए 121 अज़ब गजब रोचक तथ्य
Ipl Ke Rochak Tathy – आईपीएल का रोचक इतिहास
धोनी की ये तश्वीरे साबित करती है की वो किस लेवल के इंसान है
Facts About Sachin Tendulkar – सचिन से जुडी रोचक बाते और रिकार्ड्स